वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड क्षेत्र के पहलेजाघाट से तिसरी सोमवारी को लाखों कांवरियों का उमड़ा जनसैलाब।
1 min readवैशाली जिले के गोरौल प्रखंड क्षेत्र के पहलेजाघाट से तिसरी सोमवारी को लाखों कांवरियों का उमड़ा जनसैलाब।
गोरौल, वैशाली :श्रवण के तिसरी सोमवारी को पहलेजा घाट से पवित्र गंगा जल लेकर जल अभिषेक करने जा रहे लाखों कांवरियों से पटा हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एन एच 50, कांवरिया बाबा गरिबनाथ के दरबार में जल अभिषेक करेंगे, वहीं सभी कांवरिया गेरुआ वस्त्र धारण कर हर-हर महादेव बोल बम के नारे लगा रहे थे जिससे पुरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया, वहीं इस कांवर यात्रा में छोटे छोटे बच्चे भी कांवर लेकर साथ चल रहे थे,
कांवरियों के लिए जगह जगह सेवा शिविर लगाया गया है जिसमें गर्म पानी, ठंडा पानी, निम्बू, दुध, चाय बिस्कुट से कांवरियों की सेवा की जा रही है, वहीं गोरौल स्वास्थ्य केंद्र की ओर से लगाए गए शिविर से निशुल्क दवा दिया जा रहा है, इस मौके पर शिविर मे प्रमुख मुन्ना कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार, थाना अध्यक्ष अरविंद, डॉ सतनारायण पासवान, स्वास्थ्य प्रबंधक रेनू कुमारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष भगवान सिंह, मुकेश सिंह, त्रिविक्रम कुमार, मुखिया विकास कुमार, शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार, शिक्षक संजय कुमार, सहित अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे