August 3, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

केरल में हुए भुस्खल्लन में मृत एवं लापता लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह लोजपा ( रा ) के सुप्रीमो चिराग पासवान।

 

केरल में हुए भुस्खल्लन में मृत एवं लापता लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह लोजपा ( रा ) के सुप्रीमो चिराग पासवान।

केंद्रीय मंत्री सह लोजपा (रा) सुप्रीमो चिराग पासवान ने केरल के वायनाड में हुए भुस्वखलन में मृत लापता एवं जख्मी लोगो के परिजनों से शनिवार को उनके गांव प्रखंड के महमदपुर पोझा पहुंच कर शोक सम्पत परिवारों को सांत्वना दिया. मंत्री श्री पासवान ने मृतक फूल कुमारी देवी , लापता विजनेश पासवान एवं जख्मी अरुण पासवान के घर जाकर उनके परिजनों से मिले और आर्थिक सहायता भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस दुख के घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ है. सरकार हर सम्भव सहायता करेगी. वायनाड से भी जानकारी लिया जा रहा है. वहा इलाजरत को कोई परेशानी नही हो इसकी व्यवस्था किया गया है. वहा के सरकार से भी बात किया गया है. जो इस दुर्घटना में जान गवां चुके उन्हें तो वापस नही लाया जा सकता है, लेकिन जो जख्मी है. उन्हें इलाज में किसी तरह की परेशानी नही होगी. मंत्री ने मृतक फूल कुमारी देवी के परिजन माला देवी , लापता विजनेश की पत्नी मछिया देवी जो फूटफूट कर रो रही थी उसे ढांढस बढ़ाते हुए कहा कि कुदरत के आगे हमलोगों बेबस है. इसके कहर से चाहकर भी कोई बच नही सकता. बताते चलें कि बीते सोमवार को केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन में सैंकड़ों लोग की मृत्यु हो गई है जिसमें गोरौल के पोझा गांव निवासी फुल कुमारी देवी की मृत्यु हो गई है, उपिंदर पासवान , अरुण पासवान जख्मी हो गया है , वहीं बिजनेस पासवान अभी भी लापता बताया जा रहा है, मंत्री के साथ रजनीश कुमार, संजय कुमार सिंह, अंजनी सिंह, अवधेश सिंह, मंटू पासवान, रंजीत कुमार,संतोष पासवान, राकेश ठाकुर हरिवंश पासवान, सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.