August 3, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

बिजली समस्या को लेकर एआईएसएफ ने किया महुआ विद्युत कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन

बिजली समस्या को लेकर एआईएसएफ ने किया महुआ विद्युत कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन
छात्रों द्वारा विद्युत कार्यालय की घेराव की सूचना को लेकर मुख्य द्वार को बंद कर तैनात थे पुलिस के जवान, 24 घंटे बिजली देने की आश्वासन के बाद मुख्य द्वार से हटे प्रदर्शनकारी
महुआ। रेणु सिंह
दिन पर दिन बढ़ रही बिजली समस्या को देखते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के द्वारा शुक्रवार को यहां विद्युत कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन को लेकर कार्यालय में अफरातफरी का माहौल रहा। वहीं विद्यार्थियों के आक्रोश देखकर विद्युत कर्मी अपने कार्यालय में ही दुबके रहे।
फेडरेशन के जिलाध्यक्ष छात्र नेता प्रकाश प्रियदर्शी के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च सदापुर पेट्रोल पंप के पास से निकाली गई जो थाना चौक, गांधी चौक होते हुए विद्युत कार्यालय पहुंची, जहां वह प्रदर्शन के साथ सभा में तब्दील हो गए। उधर प्रदर्शनकारियों को लेकर कार्यालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था और एहतियात के तौर पर पुलिस के जवान तैनात किए गए थे इस कारण प्रदर्शनकारी मुख्य द्वार पर ही प्रदर्शन करते हुए सभा की। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए फेडरेशन के जिला अध्यक्ष श्री प्रियदर्शी ने कहा कि महुआ में दिन पर दिन बिजली नासूर बनती जा रही है। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हो पाती। वही इस बरसात मौसम लोग अंधेरे में रहने को मजबूर होते हैं। जिसमें विषैले जीव जंतु का डर बना रहता है। वही उमस की गर्मी से लोगों का घर छोड़ना मजबूरी बन जाता है। जो बिजली मिलती भी है लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। राज्य परिषद सदस्य सफदर इरशाद ने कहा कि क्षेत्र के लोगो को गलत बिल थमाया जा रहा है। जब तक बिल और बिजली में सुधार नहीं होती है। चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। बाद में विद्युत विभाग के पदाधिकारी पहुंचकर बिजली सुधार का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी मुख्य द्वार से हटे। इस मौके पर आदर्श रंजन यादव, उत्कर्ष महाराज उर्फ बच्चा बाबू, विकास दास, अमित कुशवाहा, ऋतिक कुमार, धीरज कुमार, सुशांत कुमार, नितेश कुमार, प्रियांशु कुमार, सोनू कुमार, रौनित कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.