नव दोहरीकृत हरिनगर-भैरोगंज रेलखंड पर दिनांक 31.07.02024 को किया जायेगा स्पीड ट्रायल
1 min readनव दोहरीकृत हरिनगर-भैरोगंज रेलखंड
पर दिनांक 31.07.02024 को किया जायेगा स्पीड ट्रायल
हाजीपुर: 30.07.2024
सगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना के तहत हरिनगर और भैरोगंज के बीच दोहरीकरण पूरा किया जा चुका है । इस रेलखंड पर कल दिनांक 31.07.2024 को शाम 04.00 बजे से 06.00 बजे तक निरीक्षण यान/रेल इंजन से स्पीड ट्रायल किया जायेगा । स्पीड ट्रॉयल के दौरान निरीक्षण यान/रेल इंजन बहुत ही तीव्र गति से चलेगी ।
अतः सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि रेलवे लाईन के निकट नहीं आवें और मवेशियों को भी दूर ही रखें । इसकी अवहेलना करने पर यदि किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा ।
विदित हो कि लगभग 110 किमी लंबे सगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीरकण परियोजना के तहत अब तक 66 किमी रेलखंड का दोहरीकरण कार्य पूरा कर उसपर परिचालन प्रारंभ किया जा चुका है । अब 08 किमी लंबे हरिनगर-भैरोगंज रेलखंड का दोहरीकरण कार्य पूर्ण करते हुए इस पर स्पीड ट्रायल किया जा रहा है ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी