June 6, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

लागतार दूसरी बार संकल्प 2.0 पूरा कर सारण ज़िला का नाम रौशन किये आशीष रंजन* रिपोर्ट-गोपाल सहनी नयागांव, सोनपुर ______________________

1 min read

लागतार दूसरी बार संकल्प 2.0 पूरा कर सारण ज़िला का नाम रौशन किये आशीष रंजन*
रिपोर्ट-गोपाल सहनी
नयागांव, सोनपुर
______________________
भारत स्काउट और गाइड नेशनल के द्वारा चलाए जा रहे लगातार दूसरी बार संकल्प 2.0 में बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड सारण डिस्ट्रिक्ट के स्काउट शिक्षक आशीष रंजन सिंह ने इस प्रोजेक्ट पर काम करके इस प्रोजेक्ट को पूर्णतः रूप से पूरा किया । राष्ट्रीय मुख्यालय के डायरेक्टर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स राजकुमार कौशिक जी जो इस प्रोजेक्ट के हेड हैं और उनके द्वारा ही इस प्रोजेक्ट को एक नए रूप में डिजाइन करके पूरे भारत देश में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग जिलों में जिला मुख्यालय के द्वारा इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है । सारण जिला के गरखा प्रखंड स्थित बसंत के रहने वाले एडवांस स्काउट शिक्षक आशीष रंजन सिंह ने इस प्रोजेक्ट पर काम करके अपने सारण जिले का नाम पूरे ईस्टर्न रीजन में रौशन किया है। उन्होंने बताया कि ईस्टर्न रीजन के द्वारा संकल्प 2.0 को नया रूप देकर इसको डिजाइन किया गया है और इसमें बहुत सारी एक्टिविटीया हैं जो कि अकल्पनीय है राष्ट्रीय मुख्यालय के द्वारा इस प्रोजेक्ट को चलाने के लिए एवं हम सभी को एक पुनः रूप में मौका देने के लिए राष्ट्रीय मुख्यालय राज्य मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय को दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने मुझे इस करी से जोड़ा और जोड़कर मुझे यहां तक पहुंचा पाया यह मेरे लिए अविश्वसनीय छन है जिसको मैं कभी भुला नहीं सकता मेरा मानना है कि देश सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है अगर मैं अपने घर बैठ कर ही देश हित में ही कुछ कर पा रहा हूं तो यह अद्भुत है यह अकल्पनीय है मैं सभी उन पदाधिकारियों को कोटि-कोटि प्रणाम करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाया और आगे भी उनकी छत्रछाया मेरे ऊपर बनी रहे ताकि मैं अपने सारण जिला एवं अपने बिहार राज्य का नाम ईस्टर्न रीजन के सामने रौशन कर सकूं मेरा खुद का सपना है यह ।

साथ ही राज्य सचिव निवास कुमार जी ने बधाई देते हुए कहा कि आशीष ने पूरे बिहार का नाम रोशन किया संकल्प 2.0 को पूरा करके और आज आशीष ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करके नेशनल को मेल कर दिया सौंप दिया यह हम सभी के लिए बहुत गौरवान्वित छन है मैं आशा करता हूं की मेरी जहाँ भी जरूरत पड़े हम सभी आपके साथ कदम से कदम मिलाकर खरे है और रहेंगे खूब सारा आशीर्वाद ।

वहीं उक्त जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त सारण श्री आलोक रंजन जी ने कहा कि लगातार दूसरी बार आशीष रंजन संकल्प 2.0 पर काम करके अपने सारण जिले ही नहीं अपने पूरे बिहार का नाम रोशन किया आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहें मेरी शुभकामनाएं आपके साथ आजीवन हैं और हमेशा रहेगी साथ ही साथ आपने जिस तरह से इस प्रोजेक्ट पर काम किया हम सभी गौरवान्वित है हर प्रोजेक्ट में आपका काम काफी सराहनीय रहता है इस को भली-भांति पूरा जिला पूरा राज्य जानता है और आप ऐसे ही खूब आगे बढ़ते रहें खूब सारा प्यार और आशीर्वाद बहुत-बहुत धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.