चंदौली गांव स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंभ
1 min readचंदौली गांव स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंभ
ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
मोरवा / समस्तीपुर । श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर प्रखंड के चंदौली गांव स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के परिसर में दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। महायज्ञ के पं.रमेश मिश्र व पं नीलेश झा के वैदिक मंत्रोच्चार ने मुख्य यजमान रेवती रमण चौधरी को महायज्ञ के महामंत्र हरे राम-हरे राम, राम-राम हरे हरे!हरे कृष्णा-हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे हरे !! का संकल्प कराकर महायज्ञ का शुभारंभ कराया।अष्टयाम महायज्ञ संकीर्तन के महामंत्र के जाप में चंदौली,निकसपुर, हरपुर भिण्डी समेत आधे दर्जन से अधिक गांव के कीर्तन मंडली के साथ-साथ गांव के कन्याऐं व महिलाएं समेत श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।अष्टयाम महायज्ञ के महामंत्र के ध्वनि से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो चूका है।मौके पर विनोद चौधरी,अजीत कुमार चौधरी,अनिल कुमार चौधरी,संजय मिश्रा, रविन्द्र चौधरी, नरेन्द्र चौधरी, रामविलास चौधरी, प्रवीण कुमार चौधरी, शत्रुघ्न शर्मा, दिनेश ठाकुर,अनुरुप मिश्रा,हरेन्द्र चौधरी, बाबुल, रौनक,आनंद चौधरी, कार्तिक चौधरी, रामजतन दास,बाटला, इंद्रेश चौधरी,राहुल,रुप नारायण चौधरी,शिवम भगत समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। अष्टयाम महायज्ञ का समापन 7 सितंबर को होगा।