January 11, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

अहसन मियां पहुँचे अजमेर शरीफ। हाज़िरी व गुलपोशी के बाद की देश-दुनिया मे अमन-ओ-शांति की दुआ।

1 min read

अहसन मियां पहुँचे अजमेर शरीफ। हाज़िरी व गुलपोशी के बाद की देश-दुनिया मे अमन-ओ-शांति की दुआ।

बरेली, उत्तर प्रदेश

दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन व टीटीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) मज़हबी दौरे पर इन दिनों राजस्थान है। कोटा,भीलवाड़ा,बीकानेर के बाद अजमेर शरीफ की विश्व विख्यात दरगाह हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरबार में बेहद सादगी के साथ हाज़िरी देने ठीक उसी अन्दाज़ में पहुँचे जिस तरह सुन्नियों के पेशवा आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खान फाज़िले बरेलवी व मुफ़्ती आज़म-ए-हिन्द हाज़िरी देते थे।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां मुल्क भर की ख़ानक़ाहों में आपसी इत्तेहाद को लेकर काफी अर्से से दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में मुफ़्ती अहसन मियां ने गरीब नवाज़ के उर्स से पहले ख्वाज़ा साहब की बारगाह में हाज़िरी देकर गुलपोशी व फातिहा के बाद मुल्क-ए-हिंदुस्तान समेत दुनियाभर में अमन-ओ-शांति व सुन्नी खानकाहों में इत्तेहाद की दुआ की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी खानकाह के बुजुर्गो ने हमेशा ख़ानक़ाही इत्तेहाद पर जोर दिया। ये वो अज़ीम बारगाह है जहाँ से हर मज़हब-ओ-मसलक के लोग फ़ैज़ पा रहे है। बरेली से अजमेर शरीफ का हमेशा से रूहानी रिश्ता रहा है। मुफ़्ती आज़म हिन्द ने भी देश भर की सुन्नी खानकाहों को एक करने का काम किया है। इस दौरान अकीदतमंदों ने मुफ़्ती अहसन मिया से मुलाकात कर अपने लिए दुआ करायी। साथ ही बड़ी संख्या में लोग हज़रत के हाथों मुरीद हुए। हज़रत के साथ कारी यूसुफ रज़ा संभली,टीटीएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शाहिद खान नूरी,औररंगज़ेब नूरी,मंज़ूर खान,गौहर खान,साजिद नूरी आदि लोग साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.