जिलाधिकारी ने देर रात्रि में कोविड अस्पतालों का लिया जायजा
1 min readजिलाधिकारी ने देर रात्रि में कोविड अस्पतालों का लिया जायजा
– जिले में लॉकडाउन को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस को दिए निर्देश
– कम्युनिटी किचन में बने भोजन का निरीक्षण किया
मोतिहारी 06 मई।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने देर रात्रि में सदर अस्पताल स्थित डेडिकेटेड कोविड सेंटर, शरण हॉस्पिटल स्थित डेडिकेटेड कोविड सेंटर एवं रहमानिया नर्सिंग होम स्थित डेडिकेटेड कोविड सेंटर का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल स्थित डेडिकेटेड कोविड सेंटर को महत्वपूर्ण बताया साथ हीं मौके पर प्रतिनियुक्त कोविड सेंटर के कर्मियों से स्वास्थ्य सेवा को लेकर जानकारी प्राप्त की।
मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की:
भर्ती कोविड-19 मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की तथा हाल पूछा।उन्होंने मरीज को बताया कि ऑक्सीजन एवं दवा की कोई कमी नहीं है| पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, डॉक्टर पूरी मुस्तैदी के साथ इलाज में सम्मिलित है, धैर्य बनाएं रखे, जल्द ही आप लोग ठीक हो कर बाहर आएंगे। जिला प्रशासन आपके साथ है हैं।
जिला पदाधिकारी ने जिला में लॉकडाउन की स्थिति के बारे में शहर में घूम कर जायजा लिया तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराना है। उन्होंने बस स्टैंड छतौनी स्थित आपदा राहत केंद्र का मुआयना किया तथा कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया। कम्युनिटी किचन में बने भोजन का निरीक्षण किया । उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि रोड पर घूमने वाले गरीब भूखे व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने समुदाय किचन में लाइट एवं सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिया । मौके पर अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिविल सर्जन उपस्थित थे।
15 मई तक सामुदायिक रसोई का संचालन होगा
कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों के आलोक में मजदूर, निर्धन, निराश्रित निःशक्त आदि जरुरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था हेतु चिह्नित स्थानों पर 05 से 15 मई तक सामुदायिक रसोई का संचालन कर प्रतिदिन दिन एवं रात के भोजन की व्यवस्था करने का निदेश प्राप्त हुआ है। उक्त विभागीय निदेश के आलोक में जिलाधिकारी नगर आयुक्त, नगर निगम, मोतिहारी, कार्यापालक पदाधिकारी, नगर परिषद, रक्सौल / नगर पंचायत, सुगौली / अरेराज / केसरिया / चकिया / मेहसी / पकड़ीदयाल एवं ढ़ाका को निदेश दिया है कि अविलम्ब 15.05.2021 तक रैन बसेरा एवं अन्य चिह्नित पर मजदूर, निर्धन, निराश्रित निःशक्त आदि जरुरतमंद व्यक्तियों के लिए सामुदायिक रसोई का संचालन प्रारंभ किया जाए। जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक रसोई में प्रतिदिन दिन एवं रात के भोजन की व्यवस्था की जाएगी। सामुदायिक रसोई के संचालन में बिजली, पेयजल, साफ-सफाई, हैण्डवास, सैनिटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ फिजिकल सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य कोविड-19 सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जाएगा।
खाना खाने वाले लोगों का फोटोग्राफ / विडियो भी अनिवार्य रूप से रखना एवं भेजना सुनिश्चित किया जाएगा-
उन्होंने निर्देश दिया है कि सामुदायिक रसोई पर निबंधन पंजी, उपस्थिति पंजी, भंडार पंजी, एवं निरीक्षण पंजी संधारित रहेगा। निबंधन पंजी में खाने वाले सभी व्यक्तियों का नाम, तिथि एवं समयवार अंकित किया जायेगा। निरीक्षण पंजी में सामुदायिक रसोई पर जाँच हेतु गए पदाधिकारी अपना मंतव्य अंकित करेंगे। प्रतिदिन खाना खाने वाले लोगों का फोटोग्राफ / विडियो भी अनिवार्य रूप से रखना एवं भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। सभी सामुदायिक रसोई केन्द्र पर एक प्रभारी पदाधिकारी नामित करते हुए प्रतिनियुक्ति की जाएगी।संचालित सामुदायिक रसोई स्थल पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध हेतु पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा की जाएगी। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण एवं वरीय पदाधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत संचालित सामुदायिक रसोई का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करेगें।
जिला प्रशासन की जिलावासियों से अपील—
-मास्क का उपयोग करें, यथा संभव घर में रहें,
-भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं,
-दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें,
– नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं
-कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर पर संपर्क करें