विश्व मजदूर दिवस पर दुनियां के मजदूरों एक हो.. नारों को बुलंद किया-
135 वां मजदूर दिवस पर की गई सभा, मजदूर शहीदों के दी गई श्रद्धांजलि सनोवर खान / नसीम रब्बानी
बिहार:भाकपा माले से जुड़े ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन – ऐफ्टू से संबंधता प्राप्त असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के बैनर तले 135 वां अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस खगड़िया के मथुरापुर फिल्ड में मनाया गया ! इस अवसर पर शहीद मजदूरों को 2 मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई तथा दुनिया के मजदूरों एक हो नारों को बुलंद किया गया ! सभा की अध्यक्षता मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार ने किया ! सभा को प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि मजदूरों का लंबी इतिहास , लंबे संघर्ष और बलिदान का परिणाम है की मजदूरों ने संघर्ष के बल पर ऐतिहासिक जीत हासिल किया ! अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि 1886 में अमेरिका में मजदूरों ने 8 घंटा की काम के सवाल को लेकर आंदोलन चलाया जिसमें मिल मालिक एवं जार की सरकार ने निहत्थे मजदूरों पर लाठी गोली बरसा कर हजारों मजदूरों को शहीद कर दिया ! मजदूर नेता सुनील कुमार ने कहा के 135 साल से मजदूर अपनी शहादत की निशानी लाल झंडे को फहरा कर मजदूर दिवस मनाते आ रहे हैं ! मजदूरों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी! शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के जिला संयोजक आनंद राज ने कहा छात्र नौजवानों मजदूर किसानों महिलाओं की एकजुटता का आंदोलन निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संघर्ष तेज करना चाहिए ! मजदूर नेता जितेंद्र कुमार ने कहा कि फासीवादी ताकत के खिलाफ मजदूर किसानों को गोलबंद होकर जनविरोधी नीति के खिलाफ सरकार को उखाड़ फेंकना होगा ! मुख्य वक्ता के रूप में भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि किसान मजदूरों छात्र नौजवानों को अपने हक हकूक अधिकार की लड़ाई को तेज करने के लिए आगे आना होगा , तभी निकम्मी भ्रष्ट गूंगे बहरे सरकार व सड़ी गली व्यवस्था में परिवर्तन संभव हो सकेगा ! श्री यादव ने कहा कि लाल झंडा मजदूरों के खून से सनी लथपथ शहादत की निशानी है , इसे किसी भी सूरत पर किसान मजदूर ब्यर्थ जाने नहीं देगी ! सभा में लाल झंडा को फहराकर सभा की शुरुआत किरण देव यादव ने की तथा शहीद मजदूर अमर रहे , शहीदों तेरा अपनाने के मंजिल तक पहुंचायेंगें, नारों को बुलंद किया गया तथा आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया!