डीएम ने कोविंड केयर सेंटर का किया निरीक्षण – जिलाधिकारी ने सेंटर पर बेड की उपलब्धता, साफ सफाई, डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति, दवाओं की उपलब्धता और ऑक्सीजन सप्लाई की जांच की
1 min readडीएम ने कोविंड केयर सेंटर का किया निरीक्षण
– जिलाधिकारी ने सेंटर पर बेड की उपलब्धता, साफ सफाई, डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति, दवाओं की उपलब्धता और ऑक्सीजन सप्लाई की जांच की
शिवहर। 30 अप्रैल
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला पदाधिकारी सज्जन राजशेखर ने शनिवार को जिला स्थित कोंविड केयर सेंटर तथा डिटेक्टिव कोविड हेल्थ केयर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सेंटर पर बेड की उपलब्धता, साफ- सफाई, डॉक्टरों की रोस्टर के अनुसार प्रतिनियुक्ति, दवाओं की उपलब्धता और ऑक्सीजन सप्लाई की जांच की। उन्होंने कोविड सेंटर में भर्ती मरीज़ों को दी जा रही सुविधाओं भोजन, दवा आदि के संबंध में मरीजों से जानकारी लिया। इस मौके पर डीएम ने पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के समय सिविल सर्जन डॉ राजदेव प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे।
दवा-ऑक्सीजन की कमी न हो
जिलाधिकारी के द्वारा कोविड डेडीकेटेड हेल्थ सेंटर के निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया कि अस्पताल में दवाओं और ऑक्सीजन की कोई कमी ना हो। ऑक्सीजन की लगातार सप्लाई होती रहे, ताकि भर्ती मरीजों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
साफ-सफाई, सेंसटाइजेशन जरूरी
डीएम ने सेंटर में भर्ती मरीजों के लिए भोजन दिशा निर्देश के अनुसार समय-समय पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा मरीजों के लिए शौचालय, स्नानघर, पेयजल, साफ-सफाई, सेंसटाइजेशन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं सेंटर में मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर एवं पारा मेडिकल स्टाफ को बैठने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया।
कोरोना से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहा प्रशासन
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव प्रयास में जुटा है। लेकिन आम जनता को भी जागरूक होना होगा। तभी संक्रमण की रफ्तार को रोकने में सफलता हासिल कर सकते हैं। जिला पदाधिकारी सज्जन राजशेखर ने कहा कोरोना से बचाव के लिए मास्क के उपयोग के साथ लोग दो गज की दूरी का पालन करें। उन्होंने 20 से 30 आयुवर्ग के लोगों से एहतियात बरतने की अपील की। उन्होंने कहा हमारा फोकस मोबलाइजेशन, मोटिवेशन और वैक्सीनेशन पर है। इसके लिए गांव और वार्ड स्तर पर टीमें काम कर रही है।
26 स्थानों पर दंडाधिकारीय की तैनात
कोरोना के लिए गाइडलाइन जारी कर जिले में धारा 144 लागू कर दी है। शाम 4 बजे तक बाजार, दुकान बंद करने, नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने का भी आदेश दिया गया है। वही जिले के 26 स्थानों पर दंडाधिकारीयों व पुलिस अधिकारीयों की तैनाती कर कोरोना चेन तोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
चलाया जा रहा मास्क चेकिंग अभियान
कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच प्रशासनिक सख्ती बढ़ा दी गई। शहर के विभिन्न पथ, बैंक और बाजार का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। साथ ही अधिकारी लोगों को मास्क लगाने और दो गज की दूरी का पालन कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बगैर मास्क के लोगों का चालान काट फटकार भी लगाई जा रही।
इन मानकों का ख्याल रख संक्रमण से रहें दूर
– दो गज की शारीरिक दूरी का हमेशा ख्याल रखें।
– मास्क का नियमित रूप से उपयोग करें।
– साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
– बाहरी खाना खाने से परहेज करें।
– घर से बाहर निकलने पर निश्चित रूप से सैनिटाइजर साथ रखें।
– भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।