शिक्षकों के ऊपर दोहरी मार एक कोरोनावायरस तो दूसरा आर्थिक तंगी- शिक्षक महेश कुमार
1 min readशिक्षकों के ऊपर दोहरी मार एक कोरोनावायरस तो दूसरा आर्थिक तंगी- शिक्षक महेश कुमार
विभूतिपुर/समस्तीपुर
करोना जैसी वैश्विक महामारी में शिक्षक जो कि राष्ट्र निर्माता के नाम से जाने जाते हैं। लेकिन अभी इनके ऊपर दोहरी मार चल रही है, एक तो सबसे ज्यादा प्राकृतिक आपदा करोना महामारी में आज भी स्कूल शिक्षकों के लिए खुली हुई है, और बच्चों के लिए बंद जोकि हमारे शिक्षकों को कोरोना जैसी महामारी बीमारी के बीच सरकार के द्वारा जानबूझकर धकेला जा रहा है। क्योंकि बहुत सारे शिक्षकों को तो बस ट्रेन या नहीं तो अपनी निजी सवारी से स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। वह भी अपनी जान को जोखिम में डालकर लेकिन वही शिक्षक जब अपने घर लौटते हैं, तो उन्हें तरह-तरह की बातें सुनने को मिलती है यहां तक की उनके परिवार और उनके आस पड़ोस के व्यक्ति में यह चर्चा होती है कि कहीं रास्ते में से तो करोना जैसी बीमारी लेकर नहीं आया है। इसका जीता जागता उदाहरण हम सभी जानते हैं की बिहार के बहुत सारे शिक्षक बंधु इस महामारी के चलते मौत के मुंह में समा चुके। इसीलिए हम सरकार और पदाधिकारियों से आग्रह करते हैं कि जिस प्रकार बच्चों के लिए विद्यालय बंद ही है तो क्यों नहीं शिक्षकों के लिए भी विद्यालय पूर्ण रूप से बंद कर दी जाए, ताकि हम शिक्षक, हमारा परिवार, हमारा समाज सुरक्षित रह सके। क्योंकि हम सभी बिहार सरकार के कर्मी हैं और हम लोगों को हर समय समाज से जुड़ा हुआ कार्य करना पड़ता है फिर भी अन्य कर्मी की तरह ना तो हमें वैक्सीन दिया गया है ना ही कोई सुरक्षा के उपाय तो फिर हम सुरक्षित नहीं रह सकते हैं। दूसरी तरफ शिक्षक बीमार हो रहे हैं वह इलाज के बिना उनका जीवन लीला समाप्त हो रही हैं। क्योंकि हम सभी शिक्षकों के सामने आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ रहा है क्योंकि विभाग के द्वारा सभी शिक्षकों का दो महीने से वेतन नहीं मिल रहा है जिससे परिवार के भरण पोषण पर ही संकट मंडरा रहा है। इधर बीमारी का डर तो दूसरी तरफ आर्थिक तंगी का डर सता रहा है। हम शिक्षकों के ऊपर जो डर का बादल मंडरा रहा है उसका अब तो हमारे बिहार सरकार और पदाधिकारी पर ही आस टिकी हुई है। हम सभी शिक्षक इस कोरोना महामारी में सरकार के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते रहे हैं, और आगे करते भी रहेंगे। लेकिन हम सब को भी इस आर्थिक तंगी और कोरोना महामारी से बचाने के लिए सरकार जरूर पहल करेगी।जिसपर हम सभी शिक्षकों का आस टिकी हुई है।उक्त बातें विभूतिपुर प्रखण्ड के शिक्षक महेश कुमार ने कहा।