April 25, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

कोविड के मरीज़ को एडमिट होने में कठिनाई नही हो , उनको तुरंत एडमिट करे। डॉक्टर के द्वारा डेली निरीक्षण किया जाएगा ।

1 min read

    कोविड के मरीज़ को एडमिट होने में कठिनाई नही हो , उनको तुरंत एडमिट करे। डॉक्टर के द्वारा डेली निरीक्षण किया जाएगा : डीएम वेेशैली              रिपोर्ट नसीम रब्बानी                    हाजीपुर : जिलाधिकारी वैशाली श्रीमती उदिता सिंह ने पुलिस अधीक्षक वैशाली श्री मनीष , उप विकास आयुक्त श्री विजय प्रकाश मीणा , सिविल सर्जन वैशाली वरीय उप समाहर्ता सोनाली डी० पी ० म० स्वास्थ्य वैशाली के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी BDO , MOIC , nodal officers of DCHC /CCC , SDO के साथ बैठक की । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के शुरू में BDO & MOIC को अनुमंडल स्तर पर कोविड 19 के इलाज के लिए कोविड केअर सेंटर अम्बेडकर बालिका आवासीय छात्रावास हाजीपुर , ANM राजापाकर , ANM सहदेई बुजुर्ग एवम DCHC महुआ अनुमंडल हस्पताल में किये जाने का निदेश दिया ।कोविड के मरीज़ को एडमिट होने में कठिनाई नही हो , उनको तुरंत एडमिट करे। डॉक्टर के द्वारा डेली निरीक्षण किया जाएगा ।
जिलाधिकारी ने SDO/SDPO , सभी SHO को रेगुलर कॉन्टैमेंट जोन का निरीक्षण करे , कोविड -19 के रोकथाम हेतु जारी दिशा निर्देश का अनुपालन कराये , यदि दुकाने कोविड 19 के नियमों का अनुपालन नही कर रहे है तो उन्हें सील करे , पब्लिक ट्रांसपोर्ट में पचास प्रतिशत के साथ ही चले इसका अनुपालन कराये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.