बारह से तेरह वर्ष के छोटे छोटे बच्चों को क्रोना कि पहली डोज दी गई ।
गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट।
बारह से तेरह वर्ष के छोटे छोटे बच्चों को क्रोना कि पहली डोज दी गई ।
गोरौल स्वास्थ्य विभाग के द्वारा क्रोना वैक्सीनेशन अभियान चलाकर छोटे छोटे बच्चों को क्रोना कि पहली डोज दी गई
वैक्सीनेशन अभियान आज क्षेत्र के कई विद्यालयों में चलाया गया जिनमे उ, म, विद्यालय भिखनपुरा उर्दू मे वैक्सीनेशन टिम के पहुंचने के साथ साथ अचानक शिक्षा पदाधिकारी परशुराम सिंह और धर्मेंद्र कुमार सिंह भी पहुंचे उन्होंने ने विद्यालय का निरीक्षण कर शिक्षकों एवं छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी बच्चे अपने अभिभावकों से अनुमति लेकर टिका अवश्य लें और टिका लेना स्वास्थ्य के जरूरी है टिका नही लेने वाले बच्चों को प्रोत्साहित भी किया
शिक्षा पदाधिकारी से विद्यालय के शिक्षा व्यवस्था पर सवाल करने पर बताया कि मैं संतुष्ट हुं,
वहीं वैक्सीनेशन महिला अधिकारी निलु कुमारी ने बताया कि अभी तक 40 बच्चों को टिका लगाया जा चुका है,
उ,म, विद्यालय भिखनपुरा उर्दू के शिक्षक परवेज आलम ने बताया कि आज कुछ क्षात्र नहीं आएं हैं और क्षात्रों को बता दिया गया है अपने गार्जियन से लिखितअनुमति लेकर टिका जरुर लें, इस मौके शिक्षक संतोष मुखर्जी, मौलाना फखरुद्दीन, पप्पू राय,जिनत परविण, मोहम्मद शफीश, फरहत परविण व अन्य उपस्थित नजर आए
,