जिला में दूसरा और राज्य में आठवां स्थान लाकर कॉलेज ही नहीं जिले की नूतन ने बढाई है मान
1 min readजिला में दूसरा और राज्य में आठवां स्थान लाकर कॉलेज ही नहीं जिले की नूतन ने बढाई है मान
महुआ। जिला में दूसरा और राज्य में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली इंटर साइंस की नूतन को कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित कर उसे सम्मानित किया गया। यह सम्मान कार्यक्रम महुआ के हरपुर मिर्जानगर स्थित कुशवाहा राम सूरत सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। इस मौके पर शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के अलावा ग्रामीणों ने पहुंच कर नूतन को सम्मानित किया।
ममता पातेपुर प्रखंड के मोदक डी की रहने वाली किसान की बेटी नूतन इंटेस्टाइंस में प्रथम लड़ाई है उसने जिला में दूसरा और राज्य में आठवां स्थान प्राप्त की है नूतन को 456 अंक प्राप्त हुए हैं गणित में सबसे अधिक अंक 97 लाकर नूतन खुशी का इजहार किया और कहा कि यह उसका फेवरेट विषय रहा है इतना ही नहीं मातृभाषा हिंदी में भी नूतन 95 अंक प्राप्त किए हैं। नूतन को विद्यालय का मान बढ़ाने के लिए प्रचार्या अनीता सिन्हा, शिक्षक संजीव कुमार, मीना कुमारी, रीना कुमारी, विजय कुमार सिंह, संजय कांत, आदि के अलावा पूर्व सरपंच राजेंद्र प्रसाद सिंह, मो इम्तियाज, दीप नारायण सिंह, राघवेंद्र प्रसाद आदि ने नूतन को बधाई देकर उसे सम्मानित किया। उधर संत कबीर हाईस्कूल नीलकंठपुर में एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं 400 से अधिक अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है़। प्रभारी प्राचार्य अजीत कुमार पप्पू ने इंटर में अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी।