महुआ से सटे राजस्व गांव को पातेपुर नया निबंधन कार्यालय में जोड़े जाने से रोष
महुआ से सटे राजस्व गांव को पातेपुर नया निबंधन कार्यालय में जोड़े जाने से रोष
महुआ।नवनीत कुमार
महुआ से सटे कई गावों को काटकर पातेपुर में नया निबंधन कार्यालय में जोड़े जाने से लोगों में रोष है। लोगों ने इसके लिए अवर निबंधक पदाधिकारी महुआ सहित विभिन्न पदाधिकारियों को आवेदन देकर इस पर रोक की मांग की है।
लोगों का कहना है कि महुआ से सटे कई गांव है। जिसकी दूरी 7 से 8 किलोमीटर है। जिसे 25 से 27 किलोमीटर दूर नया निबंधन कार्यालय पातेपुर से जोड़ा गया है। लक्ष्मीपुर बरबट्टा पंचायत के राजस्व ग्राम चकभैरव, बसंतपुर, कद्दूटार, जलालपुर, मलकौली, भागवतपुर, कस्थौलिया, रामपुर रामहर, लक्ष्मीपुर बरबट्टा, लक्ष्मणपुर को नया निबंधन कार्यालय पातेपुर से जुड़ने का लोगों ने जबरदस्त विरोध किया है। उनका कहना है कि 7 किलोमीटर दूर महुआ से हटाकर इन गांवों को 27 किलोमीटर दूर पातेपुर नया निबंधन कार्यालय से जोड़ा गया है। जिससे लोगों को काफी असुविधा होगी। इस पर रोक के लिए मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और दर्जनों जनता ने आवेदन दिया है।
व्यवसायिक शिक्षा का अलख जगाना विकसित राष्ट्र बनाना है
महुआ।
गरीब वैसे बच्चे को शिक्षा से जोड़ना है जो स्कूल नहीं जा रहे हैं। इसके लिए जन साथी फाउंडेशन के द्वारा संचालित परियोजना जन साथी शिक्षा केन्द्र के माध्यम से यह कार्य सफल किया जाना है। इसके लिए मंगलवार को महुआ में कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
कार्यालय का उद्घाटन करते हुए फाउंडेशन के निदेशक चंदन कुमार यादव ने कहा कि वैसे बच्चे जो स्कूल नहीं जा रहे हैं। उन्हें शिक्षा से जोड़ना है। उनके लिए यह फाउंडेशन पाठ्य सामग्री भी प्रदान करेगी। प्रत्येक पंचायत के सभी वार्डों में यह शिक्षा केंद्र खोलकर वैसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास है। ग्रामीण समाज के युवाओं व महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ना है। इस मौके पर जिला कॉर्डिनेटर विकास कुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, सरोज कुमार सुमन, राजा बाबू , राधा रॉय, राम कुमार राजीव रंजन, गौतम, मणि भूषण, संजीव, रितिक, ब्रिज भूषण, पवन, सन्नी, सतीश, सुमित्रा, सुबोध, राजेश आदि मौजूद थे।