महुआ के कन्हौली डेवढी पर ओरल डेंटल हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन,
ग्रामीण इलाकों में अब राजधानी जैसी सुविधा: निषाद
महुआ के कन्हौली डेवढी पर ओरल डेंटल हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन,
मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने महुआ के लोगों के लिए हॉस्पिटल को वरदान बताया
महुआ, संवाददाता
ग्रामीण इलाकों में राजधानी पटना जैसी सुविधा लोगों को मिलेगी। यहां कम खर्च में गरीब गुरबों का इलाज होगा। यह हॉस्पिटल महुआ के लोगों के लिए वरदान साबित होगा।
यह बातें महुआ के कन्हौली देवढी स्थित ओरल डेंटल हॉस्पिटल का उद्घाटन करते हुए मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने कहा। उन्होंने कहा कि महुआ के कन्हौली जैसे ग्रामीण इलाके में डेंटल हॉस्पिटल का निर्माण कर यहां के लोगों को एक बड़ी सुविधा देने का प्रयास किया गया है। पटना में जो सुविधा मिलती है वह सुविधा अब यहां ग्रामीण इलाकों में ही मिलेगी। यहां कम खर्च में लोगों का इलाज होगा। उन्होंने यह भी कहा कि मनुष्य का दांत सुंदरता का प्रतीक है। यहां यह डेंटल हॉस्पिटल खुल जाने से गरीब भी कम खर्च में अपनी दांतों का इलाज आसानी से करा लेंगे। यहां डेंटल हॉस्पिटल बनाने के लिए व्यवस्थापक सह संचालक डॉ नीतीश शुक्ला और डॉ निशा शुक्ला को बधाई दी।
बाद में सबसे पातेपुर विधायक लखीन्द्र कुमार रौशन, लालगंज के संजय सिंह, वैशाली के सिद्धार्थ पटेल, महुआ के डॉ मुकेश रौशन के अलावा डॉ एम, के सिंह डॉ प्रभात कुमार, डॉ ओपी चौरसिया, विजय लाला, महुआ डीएसपी पूनम केसरी, हाजीपुर के राघव दयाल, देवेंद्र प्रसाद, रमा निषाद, मृत्युंजय सिंह, आदित्य मिश्रा उर्फ बंटी, तौकीर सैफी, जिला पार्षद गुंजा कुमारी, मनीष शुक्ला आदि ने भी यहां ग्रामीण इलाके में खोले गए डेंटल हॉस्पिटल पर संस्थापक संचालक को बधाई दी। कहा कि यह महुआ के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है। पूछे जाने पर हॉस्पिटल के संचालक डॉ नितिश शुक्ला और डॉ निशा शुक्ला ने बताया कि इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में कम खर्च पर लोगों को आधुनिक सुविधा देना है। अधिक खर्च के कारण लोग अपने दांतो का इलाज नहीं करा पाते हैं। इसके उनके लिए यह हॉस्पिटल वरदान साबित होगा। इस मौके पर मुखिया दिलीप पासवान, सुकेश्वर दास, गणेश शुक्ला, मुकेश शुक्ला, मनोज कुमार, अभय कुमार सिंह आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।