नयागांव पुलिस ने 1050 पीस शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार-दूसरा भागने में सफल
1 min readनयागांव पुलिस ने 1050 पीस शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार-दूसरा भागने में सफल- नयागांव (सारण)नयागांव थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक छत्तीस प्रसाद सिंह ने शुक्रवार अहले सुबह चार बजे पुलिसकर्मियों को साथ लेकर नयागांव थाना के नयागांव बाजार स्थित स्टेट बैंक के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान सितलपुर के तरफ से एक मारुति स्विपट डिजायर कार को तेज रफ्तार से आते देख पुलिस ने चालक को गाड़ी रुकने का इशारा किया लेकिन कार सवार पुलिस को देखकर भागने लगा लेकिन ओवरटेक करने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया जिससे अनियंत्रित होकर नयागांव बाजार से लगभग दो सौ मीटर दूर महमूद चक में मोहन मार्केट के पास सड़क किनारे गिट्टी रखे रहने के कारण कार का चक्का फंस गया इसी दौरान दोनों शराब तस्कर कार से शराब की पेटी निकाल कर बगल के जंगल मे छुपाने लगा इसी बीच पुलिस को आते देख शराब तस्कर चालक बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदे वाहन को छोड़कर भाग गया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर एक शराब तस्कर को हिरासत में लेकर शराब लदे उक्त कार को जप्त कर थाना पर ले आया पुलिस ने कार के दरवाजे को खोलकर देखा तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरा हुआ था जिसमें 8 पीएम एवं ग्रीन लेवल के 180एमएल के 1050 पीस फ्रूटी अंग्रेजी शराब जप्त किया गया जो लगभग 189 लीटर शराब बताया गया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह चार बजे नयागांव बाजार में स्टेट बैंक के पास वाहन चेकिंग लगाया गया था जिसमे जांच के दौरान एक स्विपट डिजायर कार में 1050 पीस शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान विकास कुमार तथा फरार तस्कर की विशाल कुमार दोनों थाना बेउर जिला पटना के रूप में किया गया है जिसपर मद्द निषेध का मामला दर्ज कर शनिवार को जेल भेजा जाएगा।